एटीएस के खिलाफ यूपी ऑटो-लोडर संयुक्त कल्याण समिति ने खोला मोर्चा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। सर्वाेदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में उत्तर प्रदेश ऑटो लोडर संयुक्त कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने एटीएस ( ऑटो मैटिक टेस्टिंग स्टेशन) के घूसखोरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और कार्यालय पहुंच कर आरटीओ प्रशासन राकेन्द्र कुमार सिंह को इस बावत ज्ञापन सौंपा। समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने ज्ञापन देते हुए कहा कि शहर से दूर चौबेपुर स्थित फिटनेस सेंटर (एटीएस) के द्वारा अवैध उगाई की जा रही है। पहले कमी बता कर फेल किया बाद में दलाल के द्वारा उसे अगले दिन वाहन की फिटनेस कर दी गई। ज्ञापन लेकर आरटीओ प्रशासन राकेन्द्र कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि मण्डलायुक्त से उच्च स्तरीय कार्यवाही करायी जायेगी जिसके लिए उनसे पत्राचार भी किया जा रहा है। अगर फिटनेस सेंटर में उगाही की बात सामने आयी तो शासन को रिपोर्ट भेज कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
उत्तर प्रदेश ऑटो लोडर संयुक्त कल्याण समिति के पदाधिकारी दोपहर एक बजे आरटीओ कार्यालय पहुंचे और उन्होंने एटीएस के विरोध में आरटीओ प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने निजी कंपनी एयर सेल्स कॉपरेशन पर आरोप लगाते हुए पत्रकारो को बताया सरकार द्वारा इस कम्पनी को ठेका दिया है जो कि जमकर घूसखोरी कर रही है। राजीव ने कहा कि बिना दलाल और घूस खोरी के वाहनो को अनफिट कर दिया जा रहा है। वहीं 8 से 10 हजार में दलालो के द्वारा आसानी से वाहनो की फिटनेस कर दी जा रही है। उन्होंने बताया कि आरटीओ प्रशासन ने उन्हें आश्वसत किया है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच करवायी जायेगी जिसे एडीएम स्तर के अधिकारी के साथ परिवहन विभाग के भी अधिकारी शामिल होंगे।