32 वां सामूहिक विवाह समारोह 15 फरवरी को
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में 32 व सामूहिक विवाह समारोह एवं सामूहिक जनेऊ कार्यक्रम आगामी 14 एवं 15 फरवरी को आयोजित होने जा रहा है। यह जानकारी समाज के अध्यक्ष रमेश पांडे संस्थापक रमाकांत शुक्ला एवं महामंत्री यज्ञ कांत शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि इस सामूहिक विवाह में 11 जोडो का विवाह पूरे विधि विधान के साथ संपन्न कराया जा रहा है और प्रत्येक जोड़े को गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप भेंट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विवाह समारोह में कानपुर नगर के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जनपदों से भी जोड़े आएंगे। इस बार सबसे ज्यादा खुशी की बात यह है कि जिस दिन सामूहिक विवाह का आयोजन हो रहा है उसी दिन शिवरात्रि भी है। समिति बाइट 32 वर्षों से लगातार 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह करती चली आ रही है और आगे भी करती रहेगी। इसके साथ ही 51 बटुकों का जनेऊ कार्यक्रम भी पूरे विधि विधान के साथ संपन्न कराया जाएगा इस कार्यक्रम में 15 वर्ष से कम आयु वर्ग वाले बालिकों के परिजनों को समिति की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा। इस मौके पर रमेश तिवारी सुधीर मिश्रा श्रीमती ममता तिवारी ने बताया कि समाज में फैली दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिए संस्था लगातार लोगों को जागरूक भी करती चली आ रही है और आगे भी करती रहेगी।
|