यातायात व्यवस्था को मुंह चिढ़ाते ई-रिक्शा
U रूट पर नही चल रहे ई-रिक्शा के
U- 15 से 20 ई-रिक्शा वाहनोु पर चालान व सीज की हुई कार्यवाहीईउउउ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। शहर में यातायात व्यवस्था को ध्वस्त करने में ई-रिक्शा सबसे बडा कारण बन गया है। शहर के सभी व्यस्त चौराहो पर इनकी धमाचौकड़ी देखी जा सकती है कि किस प्रकार से सडको पर इनका जाल बिछ गया है। इन पर काबू पाने के लिए और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से कानपुर स्मार्ट सिटी ने ई-रिक्शा का रूट पिनर्धारण किया,लेकिन सारी कोशिशे बेकार साबित हुई और ई-रिक्शा बेधड़क सड़को पर दुर्घटना का कारण बन कर दौड़ रहे है। इन पर अंकुश लगाने के लिए यातायात विभाग सडको पर उतरा और कार्यवाही शुरू की तो कई ई-रिक्शा भागते नजर आए।
जेसीपी ला एंड ऑर्डर के दिशा निर्देश पर लाइन डीसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में पूर्व वितरित किए गए कर कोड को रिक्शे पर ना लगा कर चलना वह गाड़ियों की फिटनेस बीमा, नाबालिक ई रिक्शा चालक, बिना लाइसेंस ऐसे चालको खिलाफ वाहन सीज एमवी एक्ट के तहत कार्यवही कर उनका चालान किया गया। टाटमिल चौराहे पर लगभग 15 से 20 ई रिक्शा वाहनो भंभभ दीपक कुमार ने कार्यवाही की। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि यातायात सुचारू रखने व नियमानुसार ई-रिक्शा के संचालन के लिए पूरे सप्ताह भर अभियान चलाया जायेगा। जिनका रूट निर्धारण हुआ है वह अपने रूटो पर ही चलेंगे ऐसा न करने वाले ई-रिक्शा वाहनो पर एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की जायंगी