साड़ी की दुकान में चोरी की घटना से व्यापारियों में आक्रोश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | कमिश्नरेट के जनरलगंज गुप्ता मार्केट स्थित विनोद साड़ी सेंटर रमेश चंद चेनानी की दुकान में लाखों की चोरी की वारदात को चोरों ने दिया अंजाम.उक्त घटना की पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को दी सूचना | लाखों की चोरी की घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचे एसीपी कलक्टरगंज आशुतोष कुमार सिंह सहयोगी पुलिस टीम के साथ मौके पर जाँच पड़ताल में जुटे.दुकान में चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में भारी आक्रोश है क्योंकि बीते वर्ष सर्दियों में भी इसी प्रकार की घटना इसी बाजार में घटित हुई थी सर्दियों में बाजारों में पिकेट की सक्रिय तैनाती अवश्य की जाए चोरी की घटना के बाद भारी संख्या में व्यापारियों में मुख्य रूप से उपस्थित नौघड़ा कपड़ा कमेटी अध्यक्ष शेष नारायण त्रिवेदी, कानपुर कपड़ा कमेटी अध्यक्ष अमित दोसर, पवन दुबे,दीपक खन्ना, रोमित सिंह सागरी, राकेश कुमार टमी, दीपक गुप्ता, श्याम जी गुप्ता, विश्वनाथ गुप्ता विश्व बाबू,अशोक महेश्वरी, अभिषेक चावला, अन्नू बाजपेई ने चोरी की घटना पर रोष जताया।
|