पाँच चोरों ने मोबाइल शॉप से 50 लाख के फोन चुराए, ऑटो में बैठकर हुए रफूचक्कर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। 5 लाख के मोबाइल फोन चुराकर भाग गए। 5 चोरों ने मोबाइल दुकान का शटर तोड़ा। इत्मीनान से करीब 45 मिनट दुकान में रहे। करीब 50 लाख का मोबाइल उठाए। फिर सड़क से गुजर रहे ऑटो को हाथ देकर रोका। उसमें बैठे और फरार हो गए।रविवार तड़के गोविंद नगर चावला चौराहे के पास मेन रोड किनारे दुकान की है। दुकान खोलने पहुंचे कर्मचारियों ने वारदात की सूचना पुलिस और मालिक को दी। पुलिस ने आसपास और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें पाँच चोर कैद हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। गोविंद नगर 10 ब्लॉक निवासी कानपुर मोबाइल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज बलेचा की गोविंद नगर में कृष्णा कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल की दुकान हैं। शॉप चावला चौराहे से मात्र 20 कदम की दूरी पर है। शनिवार देर शाम रोज की तरह दुकान बंद कर सभी लोग घर गए थे। रविवार सुबह कर्मचारी दुकान पहुंचे तो शटर के ताले टूटे हुए थे। चोरी की सूचना पर डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी भी मौके पर पहुंचे। पास की दुकान में लगे कैमरों के फुटेज चेक करने पर पांच नकाबपोश संदिग्ध दुकान के बाहर खड़े दिखे। इसके बाद
एक चोर अंदर पहुंचकर महंगे मोबाइल उठाकर बैग में भरना शुरू किया। वह तीन बैग में माल भरकर ऑटो में बैठ कर रामादेवी की ओर भाग निकले। डीसीपी साउथ ने बताया कि आरोपियों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं।