जिलाधिकारी के फैसले से बुजुर्ग को वापस मिला आशियाना
U-बुजुर्ग दंपती को मिली अपनी ही छत… बेटों ने निकाला था घर से, डीएम के न्याय से मिला वापस
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | नौबस्ता के न्यू आज़ाद नगर में रहने वाले 75 वर्षीय संतोष कुमार द्विवेदी और उनकी पत्नी के लिए नौ वर्ष बाद फिर से अपने घर की चौखट पार करना एक बड़े राहत क्षण से कम नहीं। पारिवारिक तनाव और बढ़ती प्रताड़ना के बीच उनके पुत्र और पुत्रवधू ने उन्हें घर से बाहर जाने पर मजबूर कर दिया था। दंपती रिश्तेदारों और किराये के कमरों में रहकर न्याय की प्रतीक्षा करते रहे। अंततः जिला मजिस्ट्रेट जितेंद्र प्रताप सिंह की अदालत में उनकी गुहार सुनी गई और उन्हें दोबारा गरिमापूर्ण निवास का अधिकार मिला। वाद संख्या 14082/2025 में दंपती का आरोप था कि पुत्र और पुत्रवधू ने उनसे बेरुख़ी भरा व्यवहार किया और साल 2018 में उन्हें घर से निकलने पर मजबूर कर दिया। यह वही मकान था जिसे उन्होंने उम्रभर की कमाई और इस उम्मीद के साथ बनाया था कि यहीं परिवार के साथ शांति से बुजुर्गावस्था बिताएँगे। परंतु पारिवारिक परिस्थितियाँ बिगड़ने पर 2018 से ही उन्हें अपनी ही दहलीज़ छोड़कर अलग-अलग स्थानों पर आश्रय लेना पड़ा। कानूनी लड़ाई कई वर्षों तक निचली अदालतों में चली और बाद में उच्च न्यायालय ने जिला मजिस्ट्रेट को मामले की सुनवाई कर निर्णय देने का निर्देश दिया।इस पृष्ठभूमि में डीएम कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनवाई का अवसर देते हुए अभिलेखों की विस्तृत जांच की। रिकॉर्ड के अनुसार भवन संख्या 73 न्यू आज़ाद नगर का 100 वर्गगज हिस्सा संतोष द्विवेदी के स्वामित्व में है, जिसकी पुष्टि 2017 के दानपत्र से होती है। मकान के भूतल पर दो कमरे, रसोईघर और शौचालय उपलब्ध पाए गए।जिलाधिकारी ने आदेश में कहा कि माता–पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण–पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बुजुर्गों को उनकी संपत्ति और निवास से वंचित न किया जाए। वरिष्ठ नागरिक को सुरक्षित और शांतिपूर्ण निवास का अधिकार कानून की मूल भावना है। इसी आधार पर डीएम ने आदेश दिया कि भवन संख्या 73 के भूतल पर स्थित दो कमरे, एक किचन, एक लैट्रिन और एक बाथरूम में वादी को गरिमापूर्ण निवास दिलाया जाए।चकेरी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि वे तत्काल प्रभाव से दंपती को उनके हिस्से के आवास में प्रवेश कराएँ। आदेश में स्पष्ट किया गया कि सिविल कोर्ट में लंबित अन्य पारिवारिक वाद अपने स्तर पर चलते रहेंगे, परंतु वृद्धजन को उनकी छत से वंचित नहीं किया जा सकता।सोमवार को पुलिस की मौजूदगी में जब संतोष द्विवेदी वर्षों बाद अपने घर में दाखिल हुए तो स्थानीय लोगों ने इसे देर से मिला पर महत्वपूर्ण न्याय बताया। यह फैसला वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान के प्रति जिला प्रशासन के सख्त रुख का उदाहरण बनकर सामने आया है। बुजुर्ग दंपती ने डीएम का आभार व्यक्त किया। माता–पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण–पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 : प्रमुख प्रावधान इस अधिनियम के तहत माता–पिता और वरिष्ठ नागरिक अपने भरण–पोषण के लिए संतान या वारिस से मासिक भत्ता प्राप्त कर सकते हैं। यह भत्ता भोजन, आवास, चिकित्सा और मूलभूत आवश्यकताओं के लिए दिया जाता है और इसकी राशि स्थिति के अनुसार न्यायालय तय करता है। कानून यह भी कहता है कि यदि वरिष्ठ नागरिक किसी संपत्ति के मालिक हैं, तो उन्हें उस घर से बेदखल नहीं किया जा सकता। उनकी इच्छा के विरुद्ध किसी प्रकार का कब्ज़ा, दबाव या दुर्व्यवहार इस अधिनियम का सीधा उल्लंघन है। ऐसे मामलों में प्रशासन को हस्तक्षेप कर उन्हें सुरक्षित और शांतिपूर्ण निवास उपलब्ध कराना होता है।अधिनियम यह भी प्रावधान देता है कि यदि वृद्धजन ने देखभाल की शर्त पर संपत्ति हस्तांतरित की थी और देखभाल नहीं हुई, तो वह हस्तांतरण निरस्त किया जा सकता है। शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए एसडीएम को सुनवाई और निर्णय का अधिकार दिया गया है।