सांसद–विधायक खेल स्पर्धा : बिठूर विधानसभा में प्रतिभाओं का उत्साहपूर्ण प्रदर्शन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा बिठूर विधानसभा क्षेत्र में सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन 08 से 10 दिसम्बर, 2025 तक विमल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में किया जा रहा है। स्पर्धा के आठवें चरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अशोक सचान एवं मा. विधायक प्रतिनिधि पवन सिंह चंदेल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं फीता काटकर किया गया। दोनों अतिथियों ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 100 मीटर सब जूनियर बालिका वर्ग में राधा देवी प्रथम, अनामिका द्वितीय और वैष्णवी तृतीय रहीं, जबकि जूनियर बालिका वर्ग में मानसी प्रथम, सफीना द्वितीय और समीक्षा तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में संगीता ने प्रथम, रागिनी ने द्वितीय और अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालक वर्ग में फरहान, अर्पित और हर्षित क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे तथा सीनियर बालक वर्ग में शुभम प्रथम, आदित्य द्वितीय और आर्यन पाल तृतीय स्थान पर रहे।
800 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में विनीत भदौरिया प्रथम, राधा कृष्ण द्वितीय और हैप्पी तृतीय रहे। 800 मीटर सीनियर बालक वर्ग में शुभम प्रथम और आशीष द्वितीय स्थान पर रहे। 200 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में सुमित, राधा कृष्ण और अभिषेक ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान अर्जित किया। जूनियर बालक वर्ग में अर्पित प्रथम, आदित्य द्वितीय और राज तृतीय रहे। 400 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में अभिषेक प्रथम, धनंजय द्वितीय और सूरज तृतीय रहे, वहीं 400 मीटर सब जूनियर बालिका वर्ग में अस्मिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
टीम प्रतियोगिताओं में भी खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। रस्साकशी जूनियर बालक वर्ग में आदर्श की टीम प्रथम और अभिषेक कुशवाहा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। खो-खो जूनियर बालिका वर्ग में प्रगति की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सीनियर बालिका वर्ग में अंजली सिंह की टीम विजयी रही। गोला फेंक सब जूनियर बालक वर्ग में राधा कृष्ण प्रथम, सुमित द्वितीय और मयंक तृतीय रहे तथा सीनियर वर्ग में सागर प्रथम, रोहित सिंह द्वितीय और अभय सिंह तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी सब जूनियर बालक वर्ग में विकास की टीम प्रथम और आयुष कुशवाहा की टीम द्वितीय रही, जबकि कबड्डी जूनियर बालिका वर्ग में शुभी की टीम प्रथम और दीक्षा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। सभी विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस भव्य आयोजन में लगभग 600 खिलाड़ियों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता में ब्लॉक प्रमुख अशोक सचान, विधायक प्रतिनिधि पवन सिंह चंदेल, भाजपा पदाधिकारी, माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, युवा कल्याण विभाग तथा खेल विभाग के प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के अंतिम दिवस दिनांक 10 दिसम्बर, 2025 को वॉलीबॉल, कुश्ती, बैडमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन मिथिलेश शिवमंगल सिंह स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गोपालपुर, नरवल में तथा भारोत्तोलन की प्रतियोगिता का आयोजन युवा केंद्र चकरपुर में प्रातः 9:00 बजे से किया जाएगा।