कलेक्ट्रेट परिसर में एलआईयू टीम ने मेटल डिटेक्टर से की सघन सुरक्षा जांच
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। सुरक्षा के मद्देनजर बुधवार को एसीपी एलआईयू के नेतृत्व में एलआईयू टीम कलेक्ट्रेट पहुंची और पूरे परिसर में सघन जांच अभियान चलाया। टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभी कार्यालयों की तलाशी ली। परिसर में आने वाले लोगों के बैगों की जांच की गई, वहीं खड़े वाहनों को भी मेटल डिटेक्टर से चेक किया गया।
जांच के दौरान पार्क में लगी सीटों, पेड़ों के आसपास और वाहनों के नीचे तक टीम ने बारीकी से तलाशी ली।कलेक्ट्रेट परिसर के भीतर एनआईसी कार्यालय सहित सभी महत्वपूर्ण स्थानों को चेक किया गया। डीएम कार्यालय के बाहर खड़े लोगों से पूछताछ कर आने का उद्देश्य भी जाना गया। अचानक हुई सुरक्षा जांच से कुछ देर के लिए कलेक्ट्रेट आने वाले लोगों में हल्की अफरा-तफरी का माहौल रहा, हालांकि एलआईयू बताया कि यह नियमित सुरक्षा जांच है। एसीपी एलआईयू संजय राय ने बताया कि आगामी त्योहारों और 26 जनवरी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए यह रूटीन चेकिंग की जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि से निपटने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।