विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में नया नाम जुड़वाने का मौका, 26 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे फॉर्म-6
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत मतदाता सूची के शुद्धीकरण और अद्यतन का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान में ऐसे सभी पात्र नागरिक, जिनकी आयु एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है या होने वाली है और जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, आवेदन कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्थानांतरित होकर जनपद में आए नागरिक, जिनका नाम पूर्व निवास स्थान की मतदाता सूची में था, अथवा जिनका नाम अभी तक किसी कारणवश मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाया, वे भी फॉर्म-6 भरकर इस प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं। आवेदन भारत निर्वाचन आयोग के पोर्ट voters.eci.gov.in तथा वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन या संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के पास ऑफलाइन किया जा सकता है। फॉर्म-6 जमा करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर निर्धारित की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फॉर्म-6 के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है। आयु प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण पत्र, हाईस्कूल या समकक्ष परीक्षा की अंकपत्र, पासपोर्ट अथवा सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण मान्य होंगे। निवास प्रमाण के रूप में आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली या पानी का बिल, बैंक पासबुक, पासपोर्ट या सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र स्वीकार किया जाएगा। फोटो पहचान के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र संलग्न किया जा सकता है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील की कि सभी पात्र नागरिक समय-सीमा के भीतर आवेदन कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रक्रिया पूर्ण करें, जिससे उनका नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सहभागिता सुनिश्चित हो एसआईआर के अंतर्गत 12,957 फॉर्म-6 हो चुके हैं जमा उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत नए मतदाता बनने के लिए अब तक कुल 12,957 फॉर्म-6 जमा किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ के पास पर्याप्त मात्रा में फॉर्म-6 उपलब्ध है और मतदाता ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से 3,082, कानपुर कैंट से 3,685, घाटमपुर से 1,701, सीसामऊ से 1,556, बिल्हौर से 1,171, किदवई नगर से 196, आर्य नगर से 690, गोविंद नगर से 448, कल्याणपुर से 128 तथा बिठूर विधानसभा क्षेत्र से 300 फॉर्म-6 प्राप्त हुए हैं।
|