पकड़े गए चार अभियुक्तों में तीन बाल अपचारी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल के निर्देशन में कानपुर पुलिस 24 घंटे सजग हो रही है अपराधियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही की कड़ी में चार शातिर अपराधी दबोचे गए। अपर पुलिस उपायुक्त अर्चना सिंह ने बताया, 15 दिसम्बर की रात को रावतपुर बस स्टैंड पर लखनऊ निवासी अध्यापक राजकुमार भारती को कार सवारों ने फर्रुखाबाद ले जाने के लिए कार में बिठा लिया। आगे जाकर वादी राजकुमार भारती के साथ चारों युवकों मारपीट शुरू कर दी। पर्स, एटीएम कार्ड, मोबाइल, 2000 रुपए व अन्य दस्तावेज लूट कर उन्हें दादानगर में उतार के भाग गए। तहरीर को अमल में लाते हुए काकादेव पुलिस ने मुखबिर व सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना का किया खुलासा। चारों अभियुक्तों को काकादेव पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार.पकड़े गए 4 अभियुक्तों में 3 बाल अपचारी हैं। अभियुक्त विवेक व तीनों बाल अपचारियों के पास से एक अदद आईडी कार्ड, एक अदद वीवो मोबाइल, घटना में प्रयुक्त 3 रिंच, घटना में प्रयुक्त एक अदद सेंट्रो कार व 550 नगद बरामद हुए। चारों अभियुक्तों को अग्रिम विधिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय भेजा जा रहा है।
एसएचओ राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक कोशिंदर सिंह, अरविंद कुमार, पवन कुमार, अमित कुमार, महिला उप निरीक्षक दीक्षा व हेड कांस्टेबल रंजीत कुमार शर्मा ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया है |