आंगनबाड़ी केंद्र पर मना नन्हीं इशिता का जन्मदिन, डीएम, सीडीओ हुए शामिल
U-गुब्बारों, केक और मुस्कान के बीच आंगनबाड़ी केंद्र में मना नन्हीं इशिता का जन्मदिन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | नगवां प्राथमिक विद्यालय परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार का दिन कुछ अलग था। यहां बच्चों की हंसी, खिलखिलाहट और चमकती आंखों ने पूरे माहौल को उत्सव में बदल दिया। अवसर था आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाली नन्हीं इशिता के चौथे जन्मदिन का। यह आयोजन केवल एक बच्चे के जन्मदिन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उस बदलती आंगनबाड़ी व्यवस्था की तस्वीर बना, जहां बचपन को सहेजने और मुस्कान संजोने की कोशिश साफ दिखाई दी।फूलों और रंगीन गुब्बारों से सजे आंगनबाड़ी केंद्र में जैसे ही इशिता ने केक काटा, तालियों और बच्चों की खुशी से पूरा परिसर गूंज उठा। केक के साथ खिली इशिता की मुस्कान मानो पूरे केंद्र में फैल गई। इस खास पल के साक्षी बने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, जिन्होंने नन्हीं इशिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उसे उपहार भेंट किया।इस खुशी के मौके पर परी, मिस्टी, रूद्र, जयंती सहित आंगनबाड़ी केंद्र के सभी 27 बच्चे मौजूद रहे। बच्चों के लिए विशेष पकवान तैयार किए गए, चॉकलेट और टॉफियां बांटी गईं। नन्हे हाथों में मिठास और चेहरों पर मुस्कान थी। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों से आत्मीय संवाद किया, उनके साथ बैठकर बात की और आंगनबाड़ी केंद्र की गतिविधियों को करीब से देखा। जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र अब केवल पोषण और टीकाकरण तक सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि ये बच्चों के भावनात्मक, सामाजिक और बौद्धिक विकास की मजबूत नींव बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे छोटे-छोटे आयोजन बच्चों के मन में अपनापन, सुरक्षा और आत्मविश्वास पैदा करते हैं। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में माहौल को बच्चों के अनुकूल और आनंददायक बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यहां शिक्षा, पोषण और देखभाल के साथ-साथ बच्चों की मुस्कान भी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जब बच्चे खुशी के साथ सीखते हैं, तभी उनकी मजबूत नींव रखी जा सकती है। इस अवसर पर सीडीपीओ रत्ना श्रीवास्तव, मुख्य सेविका अनामिका एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमन मौजूद रहे।