अश्लील इशारों का विरोध करना महिला को पड़ा भारी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। डीसीपी कार्यालय पर नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास के हंसपुर की लीलावती ने आरोप लगाते हुए बताया कि मोहल्ले के रहने वाले गोपाल राजपूत ,गोविंद राजपूत, सूर्या राजपूत ,बाकी 6 अज्ञात लोग नशे बाजी करते है और अश्लील हरकते व गंदे गंदे कमेंट करते है 16 दिसंबर रात 9 बजे जब ये अश्लील इशारे करने लगे तो इसका विरोध किया तो घर में तोड़ फोड़ की ओर घर पर खड़ी बाईकों को भी तोड़ दिया जब इसका विरोध किया इन्होंने हमला कर दिया जिससे सोनू राजपूत के दोनों हाथ में फैक्चर हो गया वही लीलावती के समधी जो कि कुछ सामान देने आए थे उन पर भी हमला कर दिया जिससे उसका सर फट गया बीच बचाव करने आए बेटे मोनू राजपूत को गोविंद राजपूत ,ने फरसे से वार कर दिया जिससे उसके से पर गंभीर चोट आई जिसकी सूचना उसने डायल 112 पर की ओर थाने में कंप्लेन की जिससे गुस्साए गोविंद राजपूत गोपाल राजपूत सूर्य राजपूत आदि लोगों ने घर पर ईंट पत्थर फेकना ओर गाली गलौज करने लगे जिससे वो काफी डर गए और इसकी जानकारी थाने पर दी वही लीलावती ने आरोप लगाया है कि मेरी तहरीर बदल दी आज पीड़ित ने डीसीपी ऑफिस आ कर न्याय की गुहार लगाई वही डीसीपी ने निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
|