स्वैच्छिक रक्तदान कर मानव सेवा में अपना किया योगदान |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग, उपनिदेशक कार्यालय, कानपुर मंडल के द्वारा शताब्दी वर्ष समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत आईएमए चैरिटेबल ब्लड सेंटर कानपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन आईएमए के सहयोग से किया गया। इस शिविर में विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की और स्वैच्छिक रक्तदान कर मानव सेवा में अपना योगदान दिया। आईएमए चैरिटेबल ब्लड सेंटर की टीम द्वारा रक्त संग्रह की सभी प्रक्रियाएँ निर्धारित मानकों के अनुसार सुरक्षित रूप से संपन्न कराई गईं तथा सभी को रक्तदान के लाभो के बारे में जानकारी दी गई,आईएमए चैरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा सभी रक्तदाताओं एवं आयोजक विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
|