डेडिकेटेड एंडोवैस्कुलर एवं इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सेंट्रल उत्तर प्रदेश में उन्नत और मिनिमली इनवेसिव चिकित्सा सुविधाओं की पहुंच को मजबूत करते हुए, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ, ने कानपुर में अपनी डेडिकेटेड एंडोवैस्कुलर एवं इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी (ईआईआर) ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इस ओपीडी का शुभारंभ मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ, के सीनियर कंसल्टेंट एंडोवैस्कुलर एवं इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी - डॉ. स्विश कुमार सिंह, की उपस्थिति में किया गया। डॉ. स्विश कुमार सिंह, प्रत्येक माह के तीसरे गुरुवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक लोटस हॉस्पिटल, जेके टेंपल के पास, लाजपत नगर रोड, कानपुर में मरीजों को परामर्श देंगे ओपीडी की शुरुआत पर बोलते हुए, डॉ. स्विश कुमार सिंह, ने कहा, “इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी ने आज कई गंभीर और लंबे समय तक चलने वाली बीमारियों के इलाज का तरीका पूरी तरह बदल दिया है। जिन प्रक्रियाओं के लिए पहले बड़ी सर्जरी की जरूरत होती थी, अब वे छोटे से पिनहोल के जरिए की जा सकती हैं, जिससे दर्द कम होता है, मरीज जल्दी ठीक होता है और अस्पताल में रहने की अवधि भी कम हो जाती है। कानपुर में इस ओपीडी के माध्यम से हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मरीजों को उन्नत इलाज के लिए दूर यात्रा न करनी पड़े।”डॉ. स्विश, ने आगे कहा, “एंडोवैस्कुलर और इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी प्रक्रियाओं की सफलता में समय पर इलाज की अहम भूमिका होती है। मरीजों के घर के पास विशेष परामर्श और उपचार की व्यवस्था उपलब्ध कराकर हम बीमारियों की शुरुआती अवस्था में पहचान कर सटीक और मिनिमली इनवेसिव इलाज उपलब्ध कराना चाहते हैं, जिससे बेहतर परिणाम मिलें और जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके।”कानपुर में इस समर्पित ओपीडी की शुरुआत के साथ, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ, उन्नत एंडोवैस्कुलर एवं इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी सेवाओं को अधिक आसान बनाने के लक्ष्य की ओर अपने विस्तार को और मजबूत कर रहा है। यह पहल शुरुआती जांच, समय पर इलाज और बेहतर रेफरल व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए की गई है, जिससे मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके और विशेष इलाज के लिए लंबी दूरी तय करने की जरूरत कम हो।
|