पुलिस आयुक्त ने एडवांस पुलिस मोबिलिटी वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया फ्लैग ऑफ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। शुक्रवार को पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने एक मॉडिफाइड एवं एडवांस फीचर्स से युक्त एंटी रायट फोर-व्हीलर वेहिकल का हरी झण्डी दिखाकर फ्लैग ऑफ किया गया। यह वाहन विशेष रूप से रायट कंट्रोल एवं आपात परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भवानी एंटरप्राइजेज द्वारा डिजाइन किया गया है।
भवानी एंटरप्राइजेज के एमडी सुयश गुप्ता ने बताया कि अक्सर रायट कंट्रोल ड्यूटी के दौरान यह समस्या सामने आती थी कि एंटी-रायट इक्विपमेंट को गाड़ी में रखने के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध न हो पाने की समस्या आती थी, जिससे आवश्यक सामग्री को व्यवस्थित रूप से ले जाना कठिन होता था। इसी समस्या के समाधान के लिए इस वाहन में ऊपरी हिस्से में अतिरिक्त स्टोरेज स्पेस विकसित किया गया है, जहां एंटी-रायट उपकरण सुरक्षित रूप से रखे जा सकेंगे एवं विंड शील्ड पर हाइड्रॉलिक ग्रिल लगाई गयी है। इस वाहन को यूपी-112 की सेवा में लगाया जाएगा। भविष्य में ऐसे ही अन्य वाहनों को भी अपग्रेड करने की योजना है, जिससे किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। इस मौके पर संयुक्त पुलिस आयुक्त लॉ एण्ड ऑर्डर, संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय/ अपराध व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय भी मौजूद रहे।