एसआईआर के बाद शहर में 9 लाख 1623 वोट कटे
U- नया मतदाता बनने के लिए भरें फॉर्म छह मरे, दो लाख से ज्यादा लोगों को नोटिस
हिंदुस्तान न्यूज़ कानपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के पहले अभियान का समापन हो गया। 2003 की वोटर लिस्ट में एसआईआर के बाद नौ लाख 1623 वोट कटेंगे। जिला प्रशासन की ओर से 31 दिसंबर वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट रोल जारी किया जाएगा, जिसमें आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद 06 फरवरी को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। बताते चलें कि एसआईआर में नाम काटे जाने के बाद 35,38,261 में 26,36,638 वोटर बचे हैं।
जिले की 10 विधानसभाओं में 2003 की वोटर लिस्ट के अनुसार 35 लाख 38 हजार 261 मतदाताओं पर एसआईआर चलाया गया, जिसमें, एक लाख 4002 मृत, तीन लाख 9945 अबसेंट, तीन लाख 91 हजार 166 परमानेंट शिफ्टेड पाए गए हैं। इसके अलावा 67247 वोटर ऐसे मिले हैं, जिन्होंने किसी अन्य स्थान पर स्वयं को इनरोल्ड कर लिया है। साथ ही 29263 के अन्य कारणों से नाम काटे जाएंगे। कुल नौ लाख 1623 नाम लिस्ट से काटे जाएंगे। एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि दो लाख 15 हजार 69 वोटर ऐसे मिले हैं जो कि नो मैपिंग की श्रेणी में हैं। 31 दिसंबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी करने के साथ नो मैपिंग वालों को नोटिस जारी किया जाएगा। ड्राफ्ट रोल पर आपत्तियां भी मांगी जाएंगी, जिसके निस्तारण के बाद छह फरवरी फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। एसआईआर के ड्राफ्ट रोल में यदि आपका नाम नहीं है तो आप मतदाता बन सकते हैं। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने बताया कि नया मतदाता बनने के लिए फॉर्म 06 भरा जा सकता है। इसको अपने क्षेत्रीय बीएलओ से ऑफलाइन या निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से ऑनलाइन भरा जा सकता है।