ड्रामा रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, संचालक धरा गया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर कानपुर | कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन के कोहना थाना के आर्यनगर चौकी क्षेत्र में नशीले धुएँ का सेवन कराने वालों के खिलाफ सेंट्रल जोन पुलिस का कड़ा एक्शन.सेंट्रल जोन एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया के नेतृत्व में थाना पुलिस ने कार्रवाई को दिया अंजाम! थाना कोहना प्रभारी प्रतीक सिंह के क्षेत्र में जराइम/क्राइम एवं गुप्त सूत्रो की सूचना पर पुलिस टीम ने आर्य नगर स्थित ड्रामा रेस्टोरेंट पर औचक छापा मारा। जांच में रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित किया जा रहा था।जिससे काफ़ी मात्रा में उपयोग होने वाली सामग्री और संचालक गिरफ्तार!छापेमारी में बरामद सामग्री02 हुक्का,चिलम 02 चिलम,जार,फ्लेवर पाइप!गिरफ्तार अभियुक्त अंकित ओमर जो की थाना फीलखाना का रहने वाला बताया गया!एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया के निर्देश पर सेंट्रल जोन में अवैध हुक्का बार एवं नशीले पदार्थों के कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।
|