संविदा कर्मियों की बड़े पैमाने पर हो रही छटनी से बिजली कर्मियों का बढ़ा गुस्सा
U-नियमित पदों को समाप्त करने से बिजली व्यवस्था के पटरी से उतरने का खतरा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि वे प्रभावी हस्तक्षेप करने की कृपा करें जिससे केस्को में बड़े पैमाने पर हो रही संविदा कर्मियों की छटनी और रिस्ट्रक्चरिंग के नाम पर पदों को समाप्त करने का सिलसिला बन्द हो अन्यथा की स्थिति में बिजली व्यवस्था के पटरी से उतरने का खतरा है। संघर्ष समिति ने बताया कि मापदंड का उल्लंघन करते हुए 27% से 45% तक संविदा कर्मियों की छटनी की जा रही है जिससे औद्योगिक अशांति का वातावरण बन गया हैकेस्को संघर्ष समिति ने कहा कि प्रबंधन निजीकरण करने के लिए रिस्ट्रक्चरिंग कर रहे हैं और संविदा कर्मियों को हटा रहे हैं जिसका बिजली व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। केस्को कानपुर में आज अवकाश का दिन होने के कारण बिजली कर्मियों ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की प्रक्रिया एवं उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के विरोध में विद्युत उपकेंद्रों पर जाकर व्यापक जनसंपर्क कर आंदोलन को तेज करने की तैयारी की।