नववर्ष 2026 पर शिक्षक मिलन एवं काव्य संगोष्ठी का आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर, 4 जनवरी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) द्वारा नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर शिक्षक मिलन समारोह एवम् काव्य संगोष्ठी का भव्य आयोजन लक्ष्मी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मछरिया, नौबस्ता, कानपुर में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र द्विवेदी ने की। उन्होंने संबोधित करते हुए बताया कि सीबीएसई एवं आईसीएसई विद्यालयों के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संगठन द्वारा शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को ज्ञापन प्रेषित किया गया है। इसी के साथ, शीतकालीन अवकाश के दौरान शिक्षकों को विद्यालय न बुलाए जाये को लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल कानपुर श्री राजेश कुमार वर्मा को भी संगठन ने पत्र सौंपा है।डॉ. द्विवेदी ने कहा कि संगठन शिक्षा, शिक्षण, शिक्षक और छात्र-छात्राओं के समग्र विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है।
काव्य संगोष्ठी में प्रतिष्ठित कवियों — उदयनाथ साहू, ओ.पी. पाठक, दुर्गा बाजपई एवं सुरेश साहनी — ने अपनी कविताओं से उपस्थित जनसमूह को भावविभोर किया। नगर के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रबंधकों एवं शिक्षकों ने इस अवसर का हृदयपूर्वक आनंद लिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यक्रम संयोजक अभिनंदन भदौरिया की भूमिका विशेष उल्लेखनीय रही। उनके सुव्यवस्थित संचालन और संगठनात्मक कुशलता से कार्यक्रम को नई ऊँचाइयाँ मिलीं तथा सभी आगंतुकों ने उनके प्रयासों की सराहना की।
समारोह में प्रमुख रूप से शिक्षाविद् आलोक मिश्रा,डॉ मंजुल द्विवेदी, प्रबंधक एसोसिएशन के महामंत्री के के शुक्ला, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलामहामंत्री राहुल मिश्रा, अध्यक्ष अवधेश कटियार, वित्तपोषित डिग्री कॉलेज के महामंत्री अखण्ड प्रताप सिंह, कैरिएर किक के डायरेक्टर निखिल सचान, कृष्ण गोपाल द्विवेदी, शैलेन्द्र अवस्थी, सुशील अवस्थी, एस.के. मिश्रा, सौरभ यादव, अनंत शर्मा, अमित बाजपेई, आदित्य त्रिपाठी, प्रिंशु मिश्रा, मोहित अवस्थी, नीरज सिंह, विपेंद्र चौहान, विष्णु ओमर, अमन पाल, नीतीश तिवारी, चंद्रदीप यादव, श्रीओम तिवारी, अनुराग कटियार एवं के.के. वर्मा सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया गया तथा नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ सभा का समापन हुआ।
उक्त जानकारी माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलामहामंत्री राहुल मिश्रा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।