परिवहन अधिकारियों ने आगंतुकों को दिलाई यातायात नियमों की शपथ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के छठवें दिन आरटीओ कार्यालय के सारथी भवन में आए हुए आवेदकों एवं परिवहन कर्मियों को उप परिवहन आयुक्त कानपुर परिक्षेत्र आर आर सोनी, आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव , एआरटीओ टेक्निकल नेहा द्विवेदी एवं एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार सिंह एवं आर आई आकांक्षा सिंह ने यातायात नियमों की शपथ दिलाई। इस मौके पर आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव ने आवेदकों से वाहन चलाते समय सावधानी बरतने को कहा साथ ही शराब पी का वाहन न चलने की अपील की।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात माह चलाया जा रहा है। आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि अगर सड़क यातायात नियमों का पालन हर कोई करे तो काफी हद तक विवाद और जाम की स्थिति तथा दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। यातायात माह का उद्देश्य ही लोगों में जागरूकता लाना है क्यों कि जागरूकता होने पर ही नियमों की बारीकियों को समझा जा सकता है जिससे दुर्घटनाओं पर रोक लगा सकती है। बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन न चलाने और सीट बेल्ट बांध कर ही कार को ड्राइव करे उससे वाहन चालक सुरक्षित रहता है।