लोकतंत्र सेनानियों के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा, विशेष अभियान शुरू
*70 वर्ष से अधिक आयु के सेनानियों के बनाए जा रहे स्वास्थ्य व आयुष्मान कार्ड*
*पहले चरण में 80 से अधिक कार्ड बने, दूसरे चरण की तैयारी*
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस।माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों तथा जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जनपद कानपुर नगर में 70 वर्ष से अधिक आयु के लोकतंत्र सेनानियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं।
एसीएम-3 यादवेंद्र सिंह बैस ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे किसी भी वरिष्ठ लोकतंत्र सेनानी को कार्ड बनवाने में असुविधा न हो। प्रशासन का उद्देश्य है कि सभी पात्र सेनानियों को समयबद्ध रूप से कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सके। वरिष्ठ नागरिकों एवं लोकतंत्र सेनानियों का कल्याण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। यह अभियान उनके सम्मान और सेवा के प्रति प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि अभियान के प्रथम चरण में अब तक 80 से अधिक स्वास्थ्य कार्ड बनाए जा चुके हैं।
अभियान के द्वितीय चरण में 70 वर्ष से कम आयु के लोकतंत्र सेनानियों के लिए भी कैशलेस चिकित्सा सुविधा के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए एसीएम–3 (मोबाइल: 9454416403) अथवा डिप्टी सीएमओ कार्यालय (मोबाइल: 8318906073) से संपर्क किया जा सकता है।