बेहतर भविष्य की सोच के साथ, लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प—वोटर बनें
U-युवा सोचें, युवा जागें—वोटर बनें और लोकतंत्र को आगे बढ़ाएँ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी,जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कानपुर विश्वविद्यालय के तात्या टोपे सभागार में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी की उपस्थिति में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार वे अनुशासन के साथ पढ़ाई कर अपने भविष्य को सशक्त आधार प्रदान करते हैं, उसी प्रकार अपने भविष्य के साथ-साथ देश को एक आधुनिक और सशक्त लोकतांत्रिक शक्ति बनाने के लिए भी उन्हें मतदाता बनकर अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग मोबाइल के माध्यम से अथवा अपने नजदीकी मतदान केन्द्र पर जाकर फॉर्म-6 भरकर आसानी से मतदाता पंजीकरण करा सकता है। मतदाता बनकर वे अपनी पसंद की सरकार चुनने के अपने संवैधानिक अधिकार को पहचानें और लोकतंत्र को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नागरिक का मतदाता बनना आवश्यक है। युवाओं से आह्वान किया गया कि जिस प्रकार वे अपने करियर और भविष्य की योजनाएँ बनाते हैं, उसी प्रकार मतदाता पंजीकरण को भी अपनी जिम्मेदारी समझें। जिलाधिकारी ने कहा एक वोट आपका हक, आपकी आवाज और आपका कर्तव्य है।”उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पात्र विद्यार्थियों से अपील की कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर पंजीकरण कराकर लोकतंत्र के इस महाअभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2026 के आधार पर फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम जनपद कानपुर नगर में संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त करने की अवधि 06 जनवरी 2026 से 06 फरवरी 2026 तक निर्धारित है।मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 मार्च 2026 (शुक्रवार) को किया जाएगा। प्रारूप मतदाता सूची 06 जनवरी 2026 से 06 फरवरी 2026 के मध्य जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों पर अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई तथा विश्वविद्यालय परिसर स्थित कैंटीन में नए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फॉर्म-6 वितरण केंद्र का शुभारंभ किया। कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को एक वृहद स्तर पर करने की आवश्यकता है जिसमें हम कानपुर में पढ़ रहे विद्यार्थियों तक अपनी बात प्रभावी रूप में पहुंचाएं और इस समय डिजिटल युग है जिसका उपयोग करते हुए मतदाता जागरूकता पर हैकेथन का आयोजन करेंगे जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा हैकेथन में प्रतिभाग करने वाले एवं सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगाकुलपति, विनय पाठक ने कहा कि आज के एआई युग में युवाओं को अपने जनप्रतिनिधि के चयन का अधिकार है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे मतदाता बनकर लोकतंत्र को सशक्त करें और देश को मजबूत बनाने में योगदान दें। अतिथियों का स्वागत स्वीप नोडल डॉ सिधांशु राय एवं धन्यवाद ज्ञापन एसीएम 6 आलोक सिंह द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक चतुर्वेदी एसडीएम सदर अनुभव सिंह तहसीलदार सदर विनय द्विवेदी अजय श्रीवास्तव सुमन वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे |