यूपीयूएमएस में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई/इटावा । उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. रमाकांत एवं संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ आदेश द्वारा 'स्वदेशी संकल्प दौड़' को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से हुई।
इसके पश्चात ट्रॉमा सेंटर के प्रथम तल पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. रमाकांत ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने विचारों से न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व को धर्म, मानवता और कर्म का सच्चा अर्थ समझाया। राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उनके प्रेरणादायक विचारों एवं आदर्शों से परिचित कराना है, ताकि वे कर्मठ बनकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकें।
संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. आदेश कुमार ने भी स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों में निहित युवा शक्ति के महत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम के दौरान एमबीबीएस छात्रों वरदान मल्होत्रा, मिनहाज अहमद, प्रीति कुमारी एवं प्रणव तिवारी, साथ ही पैरामेडिकल छात्रों अभिषेक शुक्ला एवं निर्भय सिंह ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, विचारों एवं उनसे जुड़े प्रेरक संस्मरणों पर प्रभावशाली व्याख्यान प्रस्तुत किए
कार्यक्रम के अंत में स्पोर्ट्स एंड कल्चरल कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. सोमेंद्र पाल सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉ. सोमेंद्र पाल डॉ दुर्गेश,डॉ अजय, डॉ सोनिया, डॉ नूपुर, डॉ निशा यादव सहित विश्वविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।