एआई हेल्थ इनोवेशन कॉन्फ्रेंस, उत्तर प्रदेश में यूपीयूएमएस सैफई की सशक्त भागीदारी
*ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के सशक्तिकरण हेतु एआई आधारित नवाचारों को मिली सराहना
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई/इटावा। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई ने लखनऊ में आयोजित प्रतिष्ठित एआई हेल्थ इनोवेशन कॉन्फ्रेंस, उत्तर प्रदेश में अपनी प्रभावशाली भागीदारी दर्ज कराई। इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में यूपीयूएमएस द्वारा स्थापित स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
प्रदर्शनी के दौरान प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, माननीय उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने यूपीयूएमएस सैफई के स्टॉल का भ्रमण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो॰ (डॉ॰) अजय सिंह ने यूपीयूएमएस में विकसित एवं उपयोग में लाई जा रही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित तकनीकों एवं नवाचारों की विस्तार से जानकारी दी।
माननीय कुलपति ने बताया कि यूपीयूएमएस सैफई ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए एआई आधारित समाधान विकसित कर रहा है, जिससे समय पर सटीक निदान, बेहतर उपचार और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार संभव हो रहा है। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि विश्वविद्यालय का लक्ष्य आधुनिक तकनीकों के माध्यम से ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुलभ बनाना है।
माननीय मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री सहित उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के परिवर्तन में एआई के प्रभावी उपयोग हेतु यूपीयूएमएस सैफई के प्रयासों की सराहना की तथा इसे प्रदेश के लिए एक अनुकरणीय पहल बताया।
यह सहभागिता यूपीयूएमएस सैफई की नवाचार, अनुसंधान एवं तकनीक आधारित स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है और भविष्य में प्रदेश की ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को नई दिशा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।