32 जगहों पर बिक रहे नशीले पदार्थ, 14 क्षेत्रों में अतिक्रमण, थानेदारों को कार्रवाई करने का निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। शहर में 32 जगहों पर नशीले पदार्थों की बिक्री हो रही है, जिसमें महिलाएं, पुरुष और कई शातिर जुड़े हुए हैं। प्रमुख बाजारों और मुख्य मार्गों समेत 14 क्षेत्रों में अतिक्रमण की समस्या है। यह शिकायतें ऑपरेशन 500 के अंतर्गत कमिश्नरी पुलिस के पास आई है। इसमें कार्रवाई शुरू हो गई है। पुलिस 22 आरोपियों को जेल भेज चुकी है, जबकि थानेदारों को अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश है। अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम के साथ मिलकर कार्रवाई जारी है।
कमिश्नरी पुलिस की ओर से नशीले पदार्थों की बिक्री, दलालों, भ्रष्टाचारियों और किसी भी तरह के अपराध में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ऑपरेशन 500 चलाया गया। यह ऑपरेशन 11 दिसंबर से शुरू हुआ, जिसके लिए अलग व्हाट्सएप नंबर जारी हुआ था। इसमें 500 घंटे तक शिकायतों को लिया गया। संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ऑपरेशन 500 के अंतर्गत 156 शिकायतें आई हैं, जिनमें से 130 का निस्तारण हो गया है। नशीले पदार्थों की बिक्री और तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। पुलिस आमजन के सहयोग से नशीले पदार्थों की तस्कारी से जुड़े लोगों को पकड़ रही है। अतिक्रमण के लिए नगर निगम के साथ अभियान चलाया जा रहा है।
यहां मिली नशीले पदार्थों की बिक्री की शिकायतें
किदवई, बाबूपुरवा, काकादेव, पनकी, कल्याणपुर, सचेंडी, चमनगंज, बेकनगंज, मूलगंज, बर्रा, गोविंदनगर, बिल्हौर, घाटमपुर।
अतिक्रमण की वजह से लग रहा जाम
पी रोड, बजरिया, कल्याणपुर पनकी रोड, गुमटी नंबर पांच, गोविंदनगर, किदवईनगर, कर्रही रोड, स्वरूपनगर, चकेरी, श्यामनगर, रावतपुर आदि।