स्कूली वाहनो पर चला प्रवर्तन का डंडा, अनफिट 142 वाहनो पर की कार्यवाही, थामया नोटिस
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत 17वें दिन समस्त स्टेकहोल्डर विभागों द्वारा जीरो फैटेलिटी माह गतिविधियों को सम्मिलित करते हुए अनफिट स्कूली वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा अनफिट स्कूली वाहनों से सम्बन्धित स्कूल जाकर स्कूली वाहनों का निरीक्षण कर उन्हें नियमानुसार सुधार के निर्देश दिए गए एवं नोटिस थमााया। इसके साथ ही एक्सप्रेस.वे, नेशनल हाईवे राज्य राजमार्गों व अन्य मार्गों पर सड़क के किनारे अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों को हटवाया गया। प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा चलाये गए अभियान में हेलमेट, सीट बेल्ट एवं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले तथा ड्रंकन ड्राइविंग व अनधिकृत रूप से संचालित बसों के विरुद्ध तथा अन्य अभियोगों में कार्यवाही करते हुए कुल 142 वाहनों के विरूद्ध चालान व बन्द की कार्यवाही की गयी।
|