सफाई व्यवस्था के निजीकरण के विरोध में महापौर को सौंपा ज्ञापन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कानपुर नगर निगम प्रशासन द्वारा जारी किए गए टेंडर संख्या डी/एसडब्लूए/एनएसए (ए)/2025-26 के विरोध में उत्तर प्रदेश संयुक्त वाहन चालक कर्मचारी संघ संबद्ध भारतीय मजूदर संघ द्वारा शुक्रवार को एक आम सभा की बैठक तुल्सी उपवन पार्क मोलोझील में आयोजित की गई थी। बैठक में समस्त जोनों एवं मुख्यालय के लिपिक, चालक, स्विचमैन एवं भारी संख्या में कम्प्यूटर ऑपरेटर व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के सामने इस प्रकरण को प्रमुखता से रखा गया। जिस पर संगठन ने महापौर को सम्बोधित ज्ञापन देते हुए दो विषयों के निस्तारण करने का आग्रह किया।
उ.प्र. संयुक्त वाहन चालक संघ के प्रदेश महामंत्री अखिलेश सिंह ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया से सफाई व्यवस्था को पूरी तरह से निजीकरण कर दिया जायेगा जिसके विरोध में महापौर को ज्ञापन देकर टेंडर प्रक्रिया को रोकने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि पहले से नगर निगम से जेटीएन कम्पनी ने कूडा उठान का टेंडर ले रखा है और अब सफाई व्यवस्था को भी निजीकरण के हाथों में सौपंा जा रहा है जिससे कर्मचारियों पर बहुत ही बुरा असर पडेगा। निजीकरण का पुरजोर विरोध किया जा रहा है ताकि कर्मचारियों का हित बच सके। इस दौरान ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार, लिपिक संवर्ग से राजेन्द्र बाल्नीकी समेत संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।