मेरठ काण्ड मामले में पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग
U- कश्यप निषाद आदिवासी कल्याण समिति ने कैण्डिल मार्च निकालकर जताया विरोध
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | कश्यप निषाद आदिवासी कल्याण समिति द्वारा समस्त सामाजिक कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में मोतीझील कारगिल पार्क से कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया गया | समिति के अध्यक्ष राजू कश्यप एडवोकेट ने बताया कि सोनू कश्यप उर्फ रोहित हत्या कान्ड की सी०बी०आई० जॉच करायी जाये, पीड़ित परिवार मुआवजा रू0 50,00,000/- तथा पीड़ित परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग जिला मेरठ में थाना सरधना क्षेत्र के ग्राम ज्वालागढ़ में सोनू कश्यप उर्फ रोहित को बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला गया और फिर उसके शव को जला दिया गया। अपराधी बेखौब घूम रहे है। प्रशासन की पकड़ से बाहर है दोषियो को तुरन्त गिरफ्तार किया जाये मृतक सोनू कश्यप उर्फ रोहित के परिवार को मुआवजा रू० 50,00,000/- (पचास लाख रू०) दिया जाये तथा पीड़ित परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी अबिलम्ब प्रदान की जाये। मुख्यमंत्री से पुनः आग्रह है कि सोनू कश्यप उर्फ रोहित हत्या कान्ड के सी०बी०आई० जॉच करायी जाये जिससे समाज में व्याप्त भय/डर का माहौल समाप्त हो। अपराधियों की गिरफ्तारी कर कठोर से कठोर दण्ड दिया जाये। ताकि अपराधियों को अपराध करने का साहस कभी भी पैदा न हो। राजेश गौड़ कश्यप, गिरजा शंकर कश्यप कमल जाटव राजू कश्यप नरेंद्र कुमार सुरेश कश्यप मुन्नालाल सतीश वर्मा, दीपचंद मुकेश कश्यप सुरेश कश्यप, दीपू निषाद एडवोकेट राजकुमार निषाद एडवोकेट विमल कश्यप मुन्ना लाल कश्यप आदि लोग रहे।