ड्रॉफ्ट मतदाता सूची का सार्वजनिक वाचन आज, 3770 बूथों पर उपस्थित रहेंगे बीएलओ
U-नए नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के आवेदन मौके पर होंगे स्वीकार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम जनपद में संचालित किया जा रहा है। 18 जनवरी को जनपद के सभी 3770 बूथों पर प्रकाशित आलेख्य निर्वाचक नामावली का सार्वजनिक वाचन कराया जाएगा।
डीएम ने सभी बूथ लेवल अधिकारी निर्धारित तिथि को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक अपने-अपने बूथों पर रहेंगे। 6 जनवरी को प्रकाशित आलेख्य मतदाता सूची के साथ-साथ गणना अवधि में अप्राप्य श्रेणी में चिह्नित मतदाताओं तथा अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक और डुप्लीकेट मतदाताओं से संबंधित प्रविष्टियों का भी सार्वजनिक वाचन किया जाएगा। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अवधि के अंतर्गत पात्र नागरिकों से नए मतदाता पंजीकरण, नाम अपमार्जन और प्रविष्टियों में संशोधन से संबंधित आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। जिनकी आयु 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है अथवा जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे प्रारूप-6 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। नाम अपमार्जन के लिए प्रारूप-7 तथा नाम, आयु, लिंग, फोटो, पता परिवर्तन अथवा डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र से संबंधित संशोधन के लिए प्रारूप-8 निर्धारित है। एनआरआई मतदाताओं के लिए प्रारूप-6ए का प्रावधान है। सभी प्रारूप संबंधित बीएलओ के पास उपलब्ध रहेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस विशेष अभियान के अंतर्गत सभी पात्र आवेदक 6 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय या बीएलओ के पास आवेदन कर सकते हैं। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर की अर्हता तिथियों के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के आवेदन नियमानुसार स्वीकार किए जाएंगे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में प्राप्त आवेदनों से संबंधित सूचियां प्रारूप-9, 10, 11, 11-क एवं 11-ख के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट kanpurnagar.nic.in/deo-portal/ पर देखी जा सकती हैं।
- बाक्स
जिलाधिकारी द्वारा मकनपुर मेला का विधिवत शुभारंभ
कानपुर | पुलिस उपायुक्त पश्चिम, एस. एम. क़ासिम आबिदी एवं जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा थाना अरौल क्षेत्रान्तर्गत आयोजित होने वाले मकनपुर मेला का विधिवत शुभारंभ किया गया। मेला परिसर का भ्रमण कर कानून-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान मेला को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा निर्देशित किया गया कि मेला अवधि के दौरान पुलिस बल पूर्ण सतर्कता के साथ तैनात रहे एवं आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर मौजूद रहे |