स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी भीड़ लोगों ने दवा के साथ-साथ कराई जांच
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | जिला स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम के तहत वाजिद पुर कालोनी में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया लगभग एक दर्जन लोगों ने अपना परीक्षण कराया जिसमें मलेरिया, बुखार, ब्लड प्रेशर, सी, बी, सी आदि की निशुल्क जांच कर सैंपल लिए गए इस अवसर पर डॉ साजिद ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान में लोगो को स्वास्थ्य एवं रोग मुक्त किया जा सके यह अभियान घर घर चलाया जाता रहेगा इस स्वास्थ्य टीम मे जयोत्सना अंकित दीपक आकाश कोमल श्रीवास्तव डॉ राजित विमला प्रशांत आदि लोग उपस्थित थे |
|