अपर पुलिस महानिदेशक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर दी सलामी |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जोनल कार्यालय, कानपुर में आलोक सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी गई। इस गरिमामय अवसर पर उपस्थित समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय गणतंत्र हमें संविधान में निहित मूल्यों-न्याय, स्वतंत्रता, समता एवं बंधुत्व के प्रति अटूट निष्ठा बनाए रखने की प्रेरणा देता है। राष्ट्रसेवा की भावना से ओत-प्रोत होकर पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं कर्तव्यपरायणता के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया। साथ ही उत्कृष्ट सेवाओं हेतु पदक प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान की गईं।
|