गणतंत्र दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त ने किया ध्वजारोहण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर। आज 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन ने मण्डलायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया। मण्डलायुक्त ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हम सभी को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन संविधान में निहित प्रावधानों के अनुरूप पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाना हमारा कर्तव्य है तथा अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए न्यायपूर्ण कार्य करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का भेदभाव—चाहे वह जाति, धर्म या मजहब के आधार पर हो—नहीं किया जाना चाहिए तथा यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा बनी रहे। भारत में 77 वर्षों से गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। हमारा देश विविध भाषाओं और संस्कृतियों के बावजूद “विविधता में एकता” का उत्कृष्ट उदाहरण है।
मण्डलायुक्त ने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है, जो सभी नागरिकों को समान अधिकार प्रदान करता है। संविधान के तहत प्रत्येक नागरिक को मतदान का अधिकार दिया गया है, जिससे सभी की भागीदारी और शक्ति समान बनी रहती है।
मण्डलायुक्त ने कहा कि देश की प्रगति के लिए शिक्षा, आपसी भाईचारा एवं सामाजिक समरसता अत्यंत आवश्यक है। हमें भाषा, जाति या धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहिए। साथ ही स्वच्छता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने घर को स्वच्छ रखते हैं, उसी प्रकार अपने मोहल्ले और शहर को भी स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु देश में निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता देने का आह्वान किया तथा “वसुधैव कुटुम्बकम्” के संदेश को विश्वभर में प्रसारित करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया, जिनमें सरोज कुमार, नरेन्द्र कुमार शुक्ला, विनोद कुमार शुक्ला, पदमकांत गुप्ता, राजकुमारी मिश्रा, गौरव दीक्षित, अनिल कुमार शुक्ला, नीलम देवी, बीना शुक्ला, कपिल कुमार मिश्रा आदि शामिल रहे।
इस अवसर पर अपर आयुक्त बृज किशोर, अपर आयुक्त रेनू सिंह, अपर आयुक्त सुशीला, कमिश्नरी बार अध्यक्ष दिनेश वर्मा, महामंत्री अश्वनी द्विवेदी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन, अधिवक्तागण सहित मण्डलायुक्त कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।