डी-टू गैंग के इनामी अपराधी की गिरफ्तारी पर उपनिरीक्षक पवन प्रताप को डीजीपी द्वारा शौर्य सम्मान...
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।पूर्व में सर्विलांस प्रभारी, सेंट्रल जोन कानपुर नगर तथा वर्तमान में चौकी प्रभारी मिल एरिया, थाना फजलगंज में तैनात उपनिरीक्षक पवन प्रताप को डी-टू गैंग के सक्रिय एवं एक लाख रुपये के इनामी अपराधी अमजद उर्फ बच्चा की सफल गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा शौर्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया है। उल्लेखनीय है कि उपनिरीक्षक पवन प्रताप द्वारा अपनी टीम के साथ सतर्क सर्विलांस, तकनीकी विश्लेषण एवं उत्कृष्ट पुलिसिंग कौशल का प्रदर्शन करते हुए लंबे समय से वांछित और कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई। यह कार्रवाई न केवल कानून-व्यवस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण रही, बल्कि आमजन में सुरक्षा का विश्वास भी सुदृढ़ हुआ।
पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदान किया गया यह सम्मान उपनिरीक्षक पवन प्रताप की कर्तव्यनिष्ठा, साहस, टीम भावना एवं अनुकरणीय पुलिस सेवा का प्रतीक है। इस उपलब्धि पर पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।