ब्लाक प्रमुख एवं चेयरमैन ने किया दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ |
-दंगल प्रतियोगिता में राजा जालौन ने सौरभ दिल्ली को दी पटकनी |
सुनील कुमार धुरिया संवाददाता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कुरारा,हमीरपुर l स्थानीय भगत तालाब मंदिर प्रांगण भौली रोड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें एक सैकड़ा से अधिक कुश्ती संपन्न कराई गई। कस्बा के भगत तालाब में गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो दिवसीय दंगल का आयोजन कस्बा वासियों के सहयोग से किया गया। पहले दिन दंगल का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल व चेयरमैन हमीरपुर कुलदीप निषाद द्वारा पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया गया कस्बे में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। राजा जालौन ने सौरभ दिल्ली को पटकनी दी।विपिन पहलवान झलोखर ने प्रदीप कानपुर को हराया,महेश्वरी बड़ी भेड़ी व आयुष पहलवान की कुश्ती बराबर पर रही। प्रीतम पहलवान ने अजय उन्नाव को पटकनी दी।उमाशंकर पहलवान बड़ागांव ने दीपू कानपुर को हराया। शिवकरन भोली व किशन पाल औरैया की कुश्ती बराबर पर रही। रामदयाल परासन व संतोष जालौन बरबरी रही। आकाश झलोखर ने उदय अकौना को पटकनीदी भरत पहलवान सधारा ने उपेन्द्र पहलवान बड़ागांव को हराया। जानी पंजाब ने शानू पहलवान पनकी को हराया। हुकुम पहलवान कुसमरा ने बंटी मलंगा पहलवान हाथरस को हराया। शेरू पहलवान पंजाब ने मोहन पहलवान मथुरा को पटकनी दी। दंगल देखने के लिए कुश्ती कला के शौकीन हजारों लोगमौजूद रहे। तथापहलवानों का उत्साह वर्धन किया। रेफरी में मलखान प्रजापति व छुट्टन यादव रहे। तथा संचालन रामप्यारे व पप्पू गौतम ने किया।इस अवसर आयोजनसमिति के रमन सिंहआजाद, गोविंद सिंह पप्पू, आदि मौजूद रहे।