बैठक के जरिए किसानों की समस्याओं पर की गई चर्चा |
सुनील कुमार धुरिया संवाददाता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कुरारा,हमीरपुर l भारतीय किसान संघ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बैठक कर किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के लिए रणनीति बनाई गई। क्षेत्र ग्राम डामर, झलोखर, सरसई, कुतुबपुर गांव में भारतीय किसान संघ द्वारा बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें कानपुर प्रांत के संगठन मंत्री कमलेश कुमार पांडे द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।इसके बाद बैठक में किसानो की समस्याओं पर चर्चा की गई। तथा आगामी 5 फरवरी को जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के लिए सुनिश्चित किया गया।इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष सतीशपालीवाल, पूर्व जिलाअध्यक्ष संतोष पालीवाल, हमीरपुर जिलाअध्यक्ष बृजकिशोर सिंह, मंत्री वीर सिंह यादव, आदि किसान मौजूद रहे।