साइबर जागरूकता कार्यशाला
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर देहात।पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद कानपुर देहात में आयोजित साइबर जागरूकता कार्यशाला में सम्मिलित होकर उपस्थित छात्र/छात्राओं व आमजन को सम्बोधित करते हुये साइबर अपराध के बदलते स्वरूप एवं उससे निपटने के प्रभावी उपायों पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान श्री आलोक सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, श्री अमित दुबे, साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ व श्री राहुल मिश्रा, साइबर सुरक्षा सलाहकार, उ0प्र0 पुलिस द्वारा साइबर अपराध से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों, डिजिटल सुरक्षा उपायों तथा ऑनलाइन सतर्कता के महत्व के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर व पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात, उपस्थित रहे।
|