थाना बिठूर क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण
-दिन में रैकी कर रात को चोरी की घटना को देते थे अंजाम
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर । शुक्रवार को बिठूर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर जनपद मैनपुरी के तीन शातिरों चोरों को गिरफ्तार कर पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं का अनावरण किया। शातिरों ने दिन में रेकी कर रात्रि में चोरी की घटना को अंतिम देकर ग्राम शेखुपुर बाघपुर थाना शिवली कानपुर देहात में स्थायी निवास बना लिया था।अभियुक्तगण मकान न0 108 प्लॉट नम्बर 7 काशीराम कॉलोनी आजाद नगर थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी हाल पता ग्राम शेखुपुर बाघपुर थाना शिवली कानपुर देहात में तीनों मुकेश राजपूत पुत्र रामआसरे उम्र करीब 22 वर्ष, आकाश राजपूत उर्फ ढिल्ला पुत्र रामआसरे उम्र करीब 20 वर्ष, मनोज कुमार उर्फ सूरज राजपूत पुत्र रामआसरे उम्र करीब 20 वर्ष शुक्रवार कौन 1 बजे पेम ग्राम से आगे मैदा फेक्ट्री के आगे पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। चोरी किये गये माल एवं घटना में प्रयुक्त किये गये औजार एवं प्रयुक्त कार संख्या UP 80 CX 7009 स्कोडा को बरामद किया। मुकदमा उपरोक्त मे चोरी के माल की बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। 4 नवंबर 2025 को ग्राम बगदौधी कछार मंधना में चन्द्रशेखर पुत्र स्व सीता राम निवासी प्लाट नं. 54 बगदौधी कछार थाना बिठूर जनपद कानपुर नगर के घर पर चोरी की घटना कारित की गयी एवं 21 जनवरी की रात्रि में प्रवीन कुमार s/o बाबूराम निवासी मेदेपुर थाना छिवरामऊ में व उसी रात रवीन्द्र कुमार सिंह पुत्र शिव शंकर सिंह निवासी A2, आराजी 105 होरा बांगर कानपुर के घर पर चौरी की घटना की। वैधानिक कार्रवाई कर तीनों को कारागार भेजा गया।