जिलाधिकारी ने बालिका छात्रावास के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
-आवासीय परियोजनाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं: डीएम
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 200 छात्राओं की क्षमता वाले बालिका छात्रावास के निर्माण कार्य का जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परियोजना स्थल पर सिटीजन इन्फॉर्मेशन बोर्ड न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और इसे तत्काल लगाए जाने के निर्देश दिए। 12.59 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे जी+2 संरचना वाले इस छात्रावास का निर्माण मंडी समिति निर्माण खंड, कानपुर नगर द्वारा कराया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि परियोजना को शासन से 23 मई 2025 को स्वीकृति मिली थी और निर्माण कार्य 3 सितंबर 2025 से प्रारंभ हुआ है। इसे 2 सितंबर 2027 तक पूरा किया जाना है। निरीक्षण में यह भी सामने आया कि निर्माण स्थल पर विश्वविद्यालय के कुछ कमरे अब तक खाली नहीं कराए गए हैं। इसके अलावा पेयजल आपूर्ति की लाइन और एक विद्युत केबल का स्थानांतरण भी शेष है, जिससे निर्माण कार्य प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है। इस पर जिलाधिकारी ने रजिस्ट्रार, चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय से समन्वय कर व्यवस्थाएं शीघ्र पूरी कराने के निर्देश दिए। उप निदेशक मंडी (निर्माण) ने जिलाधिकारी को बताया कि वर्तमान में परियोजना की भौतिक प्रगति लगभग पांच प्रतिशत है। छात्रावास निर्माण के लिए 142 फाउंडेशन पिलर के गड्ढे किए जा चुके हैं और पिलर ढलाई का कार्य शुरू कर दिया गया है।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि छात्राओं के लिए बन रही आवासीय परियोजनाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए सभी अड़चनें दूर की जाएं और परियोजना को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा कराया जाए।