11 बीघा पर ताबड़तोड़ ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। केडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1बी के विषेष कार्याधिकारी डा0 रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में लगातार ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कार्यवाही जारी है। शुक्रवार को कटरी ख्यौरा में 8 बीघा और 03 बीघा में बिना मानचित्र स्वीकृत निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई की गई।
कटरी ख्यौरा में महादेव तेजा, हरिशचन्द्र, सुरेन्द्र पाल मेहरोत्रा व अन्य की 08 बीघा अनाधिकृत प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग के अन्तर्गत रोड, नाला, बाउण्ड्रीवाल, बिजली के खम्भे, पिलर, इन्ट्रीगेट एवं समस्त निशानदेही 03 जेसीबी से पूर्णरूपेण ध्वस्त किया। वहीं, विषेष कार्याधिकारी ने उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 28(क) के तहत आनन्देश्वर धाम सोसाइटी, सण्डीला, मन्धना शरद अग्रवाल व अन्य की 03 बीघा में केडीए की बिना अनुज्ञा के किये गये निर्माण के विरूद्ध सील की गई। डा रवि प्रताप ने अवगत कराया कि नवाबगंज, कल्याणपुर एवं बिठूर के अन्तर्गत स्थित ग्रामों की लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल की अवैध/अनाधिकृत निर्माण/प्लाटिंग को चिन्हित की गई, यथाशीघ्र सीलिंग/ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान क्षेत्रीय अवर अभियन्ता श्रवण कुमार, हिमांशु बर्नवाल, सुपरवाइजर राम औतार, मनोज, राज कुमार, लाल सिंह एवं थाना-बिठूर के पर्याप्त पुलिस बल के साथ उपस्थित रहें।
-इनसेट
तीन भवनों के अनाधिकृत निर्माण को किया सील
कानपुर। उपाध्यक्ष के निर्देश एवं सचिव के आदेश पर प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-2ए व प्रवर्तन जोन-2बी के तहत भूखण्ड संख्या-600/41 (120/561), स्कीम-1, शिवाजी नगर, नारायनपुरवा में वीरेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र स्व० तुलसीराम गुप्ता, मकान संख्या-डी एन-16, एल्डिकों कालोनी, जवाहरपुरम, बारासिरोही के सुभरनाथ व अन्य, मकान संख्या-सी० एक्स0-18, एल्डिकों कालोनी, जवाहरपुरम, बारासिरोही के श्याम मिश्रा व अन्य के अनाधिकृत निर्माण को सील कराया गया। सील के समय प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन जोन-2ए संदीप मोदनवाल व अवर अभियन्ता अनीश यादव व रमाकान्त एवं प्रवर्तन दस्ता मौजूद रहा। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में चल रहे अवैध निर्माण एवं अवैध प्लाटिंग को चिन्हित किया जा रहा है जिसे नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सील/ध्वस्तीकरण कराया जायेगा।