धर्म परिवर्तन के दबाव से परेशान युवक वीडियो बना की आत्महत्या
- शव को सड़क पर रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। पनकी थाना क्षेत्र स्थित रतनपुर चौकी इलाके में एक युवक की आत्महत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। परिजनों का आरोप है कि रोहित उर्फ दीपक पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान था। इस घटना के बाद आक्रोशित परिवार ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और स्थानीय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। पनकी थाना क्षेत्र रतनपुर इलाके में रहने वाले रोहित सिंह उर्फ दीपक सिंह गौर (23) ने बुधवार को आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया। 57 सेकंड के वीडियो में उसने कहा कि "मैं दीपक सिंह गौर मेरा धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है लेकिन मैं धर्म के रास्ते पर ही रहूंगा। भारत मे गांजा बंद हो और नारी का सम्मान हो। मुझे माफ़ करना मैं फांसी लगाने जा रहा हूं।"
मृतक रोहित सिंह उर्फ दीपक सिंह के घर के पास ही उसकी पंचर और किराने की दुकान है। पिता करन सिंह की करीब छह साल पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। मां उमा देवी और बड़े भाई मोहित ने बताया कि रोहित पिछले तीन चार दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रहा था। वह अक्सर कहता था कि उसे भूत दिखाई दे रहा है। इसी के चलते बुधवार दोपहर जब वह घर पर अकेला था तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बहन निशा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीती 26 जनवरी को रोहित उर्फ दीपक किसी रिश्तेदार से मिलने लखनऊ गया था। अगले दिन घर वापस आने पर उसने बताया कि ट्रेन में तीन से चार लोग उसके साथ जबरन मारपीट करते हुए धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे। यही नहीं वह लोग उसे एक मजार पर भी ले गए थे। मामले में घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। धरना प्रदर्शन पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर मृतक के शव को अंतिम संस्कार कराने के लिए मनाते हुए जाम को खुलवाया। पनकी थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया कि युवक का वीडियो सामने आया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।