डीएम ने चौबेपुर ब्लाक का किया औचक निरीक्षण, बीडीओ एवं एडीओ पंचायत का वेतन रोका
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार अपराह्न विकास खंड कार्यालय चौबेपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालयों की गंदगी, अपर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, खराब शौचालय, अधिकारियों की अनुपस्थिति के साथ ही प्रेरणा कैंटीन बंद मिली, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और जिम्मेदारों से जवाब तलब किया।
निरीक्षण में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अतुल शुक्ला, बीटीए कन्हैया लाल और सहायक अभियंता (आरईएस) विवेक सिंह अनुपस्थित पाए गए। उपस्थिति पंजिका में अनियमितता मिलने पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी यशवीर सिंह से दो दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।
डीएम ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की सुनवाई का भी निरीक्षण किया, जहां फार्म-6 की कमी की शिकायत सामने आई। इस पर उप जिलाधिकारी बिल्हौर और खंड विकास अधिकारी को सभी सुनवाई स्थलों पर फार्म-6 की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया।
निरीक्षण में यह भी पाया गया कि लेखा कक्ष में बीते 15 दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित है, जबकि कार्यालय परिसर और सामुदायिक शौचालयों में गंदगी व जलापूर्ति की कमी बनी हुई है। पूर्व में दिए गए निर्देशों के बावजूद सुधार न होने पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के जनवरी माह के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी।
निरीक्षण में कार्यालय कक्षों तक रैम्प की व्यवस्था न होने और कई कंप्यूटर व प्रिंटर खराब पड़े होने की बात भी सामने आई। जिलाधिकारी ने सभी कमियों का शीघ्र निस्तारण कर फोटो सहित आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी को एक सप्ताह बाद पुनः निरीक्षण कर सुधार की स्थिति की रिपोर्ट देने को कहा गया।