यूपीयूएमएस सैफई के कर्मचारी मोहित कुमार ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर बढ़ाया विश्वविद्यालय का मान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई/इटावा।उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई में मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पर कार्यरत श्री मोहित कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बरेली में 20–21 दिसंबर को आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में डिस्कस थ्रो स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह ने श्री मोहित कुमार को हार्दिक बधाई दी। कुलपति महोदय ने उनकी इस सफलता की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और अधिक परिश्रम करने, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने तथा नई उपलब्धियाँ हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह ने मोहित कुमार एवं उनकी माता को शुभकामनाएँ दीं तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की आवश्यकता या समस्या आने पर विश्वविद्यालय की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।