कुपोषण का उन्मूलन ही आज़ादी का अमृत महोत्सव है
- शह के गोमती देवी बालिका इण्टर कालेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम
-स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य आयोजित हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो एवं सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं पोषण माह विषय पर शहर के गोमती देवी बालिका इंटर कालेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर शिक्षाविद सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि देश में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर हम सभी लोगो को यह प्रयास करना है कि हम अपने राष्ट्रीय त्योहारों को खूब जोर-शोर से मनाए और हमको आज़ादी दिलाने वाले लोगों के बलिदान को याद करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करें।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जयकिशन परिहार ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव का आयोजन हमे अपने देश की आज़ादी के भूले बिसरे सिपाहियों की याद दिलाता है। सितंबर माह पूरे देश में पोषण माह के तौर पर मनाया जा रहा है, इसके तहत बच्चे के प्रथम 1000 दिन पर ध्यान केंद्रित किया जाता है इन 1000 दिनों में 9 माह की गर्भावस्था, 6 महीने तक सिर्फ स्तनपान और 6 महीने से 2 वर्ष तक अल्पपोषण के समाधान पर केंद्रित उपाय सुनिश्चित किये जाते है जिससे कि माँ और बच्चा कुपोषित न हो। आंगनवाड़ी सेवा के माध्यम से बच्चे के समग्र विकास के लिए 3 से 6 साल तक पोषक आहार प्रदान किये जाते है। इसके अलावा माँ और बच्चों को निःशुल्क टीकाकरण के माध्यम से भी स्वस्थ रखा जाता है। ऐसे में कुपोषण का उन्मूलन आज़ादी के अमृत महोत्सव में समाहित है। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। 21 विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया।