होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. कन्नौज - आतिशबाजी बनाते वक्त हुआ तेज धमाका धमाके से बिल्डिंग का ऊपरी हिस्सा हुआ जमींदोज। हादसे में आतिशबाजी बना रहे 2 लोग दबे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू। सदर कोतवाली क्षेत्र के जेरकिला मोहल्ले में स्थित मुन्ना आतिशबाज के घर मे हुआ धमाका।
  2.      
  3. प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए जैव विविधता का संरक्षण महत्वपूर्ण है – केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे
  4.      
  5. नई दिल्ली-100 स्मार्ट सिटी-नए शहरी भारत के असल इन्क्यूबेटर हैं : हरदीप एस.पुरी
  6.      
  7. डायल 112 के प्रभारी अजय अवस्थी को मिली सदर की कमान,जे. पी. सिंह एसओजी से हटाकर बनाये गये एसओ सौरिख,सौरिख के विक्रम सिंह को मिली ठठिया की कमान,इंदरगढ़ एसओ पी. इन बाजपेई गये पीजीआरयू,पीआरओ विजय सिंह बने विशुनगढ़ के प्रभारी,विशुनगढ़ प्रभारी किशन पाल को भेजा गया इंदरगढ़,छिबरामऊ कोतवाल संतोष कुशवाहा भेजे गए तिर्वा,तिर्वा कोतवाल महेश वीर सिंह बने डायल 112 के प्रभारी,अजय कुमार पाठक को एसपी ने बनाया छिबरामऊ कोतवाल,एसपी की तबादला एक्सप्रेस से जिले के पुलिस महकमे में मचा हड़कंप।
  8.      
  9. कन्नौज-एसपी ने 9 इंस्पेक्टर और 3 सब इंस्पेक्टर का किया तबादला,सदर कोतवाल राजकुमार सिंह बने एसपी के पीआरओ,चुनाव में भाजपा नेताओं को रोकना सदर कोतवाल को पड़ा भारी,एसओ ठठिया कमल भाटी को भी हटाकर बनाया गया एसओजी प्रभारी।
  10.      
 
 
आप यहां है - होम  »  कानपुर आस-पास  »  गंगा के किनारे पर्यटन एवं बाजार लगाने हेतु करें प्रोत्साहित:डीएम
 
गंगा के किनारे पर्यटन एवं बाजार लगाने हेतु करें प्रोत्साहित:डीएम
Updated: 5/14/2022 3:51:00 PM By Reporter- prince srivastav kannauj

गंगा के किनारे पर्यटन एवं बाजार लगाने हेतु करें प्रोत्साहित:डीएम
-डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जिला गंगा समिति की बैठक 
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने प्रधानमंत्री द्वारा अर्थगंगा परियोजना की अवधारणा के अंतर्गत गंगा ग्रामों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दिये जाने हेतु जनपद के 20 गंगाग्राम में गंगा के किनारे पर्यटन एवं बाजार लगाने को प्रोत्साहन, गंगा आरती का वृहद रूप से आयोजन करना, गंगा ग्रामों एवं घाटों पर स्वच्छता रखना, एनआरएलएम समूह की सहभागिता से जैविक खेती किये जाने एवं गंगा घाटों के विकास हेतु अर्थ गंगा में समस्त कार्यदायी विभागों द्वारा जपनद के 20 गंगा ग्रामों में विकास योजनायें बनाने हेतु कार्ययोजना तैयार किये जाने के निर्देश दिए।साथ ही उन्होने कहा कि गंगा तटीय क्षेत्रों में अभी से पानी न रुकने दिया जाए।
डीएम ने बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी एवं सदर खण्ड विकास अधिकारी एवं गुगरापुर व अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि गंगा घाटों से सम्बन्धित विकास कार्यों एवं गंगा घाटों के निर्माण हेतु घाटों का निरीक्षण करके मॉडल प्राक्कलन बनाकर जिला गंगा समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। गंगा के किनारे पर्यटन एवं बाजार लगाने को प्रोत्साहन देने हेतु उन्होंने समस्त गंगा ग्रामों के ग्राम प्रधान एवं खण्ड विकास अधिकारी कन्नौज व गुगरापुर को निर्देशित किया गया कि वह गंगा घाटो के आस-पास एक छोटा साप्ताहिक बाजार लगाने की तरफ एक पहल करें,जिससे लोगों का गंगा की तरफ ध्यान आकर्षित किया जा सके एवं लोगों को रोजगार के नये अवसर प्रदान किये जा सके। साथ ही गंगा घाट पर नाव चलाने वाले व्यक्तियों की संख्या का आंकलन करके नावों की साज-सज्जा व स्लोगन अंकित करने के निर्देश दिये गये जिससे गंगा घाट पर्यटन से स्थानीय लोगों की आय में वृद्धि हो सके।गंगा आरती हेतु समस्त गंगा समिति सदस्यों को निर्देशित किया कि वह अपना विशेष ध्यान इस ओर आकर्षित करें एवं प्रत्येक शनिवार को आरती का भव्य आयोजन करवायें, आरती के समय छोटा माइक एवं लाउडस्पीकर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। आरती आयोजन की सूचना समस्त गंगा ग्राम प्रधानों को 03 दिन पहले ही दे दी जाये,ताकि ग्राम प्रधान अपने स्तर से भी प्रतिभागियों की उपस्थिति सुनिश्चित करा सकें। गंगा ग्रामों एवं घाटों की स्वच्छता हेतु अधिशाषी अधिकारी कन्नौज, गुरसहायगंज, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम कन्नीज, सहायक अभियन्ता गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, कानपुर नगर को निर्देशित किया गया कि अनटैण्ड नालों की जांच कर मौके की स्थिति का पता लगाये कि. उनका निकास गंगा या उसकी सहायक नदियों में तो नहीं हो रहा है। साथ ही अधिशाषी अभियंता जल निगम एवं सहायक अभियन्ता गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई कानपुर नगर से समन्वय स्थापित कर बायोरेमेडिएशन करने के लिए डीपीआर बनाकर जिला गंगा समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि गंगा ग्रामों में रोजगार की पहल की तरफ एक कदम यह भी हो सकता है, कि मूलभूत उत्पादों का मूल्य संवर्धन कर जैसे कि कुल्हड़, पेंटेड गोबर के दिए, उपले, कागज के लिफाफे, आदि गतिविधियों को प्रोत्साहन दिया जाए। जैविक खेती हेतु जिला भूमि संरक्षण अधिकारी, उपनिदेशक कृषि द्वारा अवगत कराया गया कि गत वर्षों में 1000 हे0 में जैविक खेती की गयी। आगामी वर्ष के लिए 1000 हे० प्रस्तावित है, जिसमें अधिक से अधिक मात्रा में जैविक उत्पादों जैसे-वर्मी कम्पोस्ट, जीवामृत, नीमाष्ण, नीमफली, जैविक कीटनाशक आदि का प्रयोग किया जायेगा। 
डीएम ने निर्देश दिये  कि प्रत्येक गंगा ग्रामों में जैविक खेती करायी जाये। इस हेतु स्थानीय किसानों को जैविक खेती के बारे में प्रशिक्षण दिया जाये। डीएम ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये कि वह उपनिदेशक कृषि से समन्वय स्थापित कर किसानों को केले व प्याज की खेती करने हेतु प्रोत्साहित करें, इसके अतिरिक्त फूलों की खेती व ग्लेडिओलस की खेती हेतु प्रोत्साहित किया जाये। गंगा तटों के करीब फलदार पेड़ बोये जाने के निर्देश दिये। कैच द रैन कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्रीय वन अधिकारी कन्नौज, क्षेत्रीय वन अधिकारी गुरसहायगंज, जिला पंचायतराज अधिकारी एवं सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई कन्नौज को निर्देशित किया गया कि समस्त गंगा ग्रामों में वर्षा के जल के संचयन की समुचित व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें, जिससे भू-जल स्तर में बढ़ोत्तरी की जा सके। इस कार्य में गंगा ग्रामों के प्रधान अपना पूर्ण सहयोग सम्बन्धित अधिकारियों को दें एवं ग्रामवासियों को जल बचाव हेतु प्रोत्साहित करें। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी आरएन सिंह, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी,जिला पंचायत राज अधिकारी,उपनिदेशक कृषि समेत समस्त अधिशासी अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
दीपयज्ञ में पांच हजार दीपकों से जगमगा उठा वातावरण
स्वनिधि महोत्सव से रेहड़ी पटरी वाले होंगे शसक्त
294 ग्रामों को मॉडल रूप में विकसित करने की तैयारी:डीएम
युवाओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन कर भव्य बनाया युवा महोत्सव
नव नियुक्त कर्मचारियों को न्यायधीश ने बांटे नियुक्ति पत्र
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :