रियायती बिजली की सुविधा के सम्बन्ध में गजट नोटिफिकेशन का पालन करें : संघर्ष समिति
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सरकारी विद्युत वितरण कंपनियों में उल्लेखनीय सुधार के बाद पूर्वांचल व दक्षिणांचल डिस्कॉम के निजीकरण का निर्णय वापस लिया जाए – संघर्ष समिति केस्को कानपुर में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बिजली कर्मियों द्वारा लगातार किए जा रहे आंदोलन के क्रम में 418वे दिन बिजली कर्मचारियों, अभियंताओं, अवर अभियंताओं एवं पेंशनरों ने केस्को प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों की सुविधाओं को छीने जाने की कार्यवाही एवं निजीकरण के विरोध में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। संघर्ष समिति के संयोजक भगवान मिश्रा द्वारा केस्को प्रबन्ध निदेशक को पत्र भेजकर स्थिति से अवगत कराया गया है कि अनुचित तरीके से कर्मचारियों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। इस तरह से प्रबंधन के मनमाने रवैए से कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। वरिष्ठ नेता बी के अवस्थी, पी एस बाजपेई, रफीक अहमद एवं आरिफ बेग ने संयुक्त बयान में कहा कि कर्मचारियों में फैल रहे रोष के संबंध में जिलाधिकारी कानपुर नगर के संज्ञान में भी लाया गया है। संघर्ष समिति ने कहा कि केस्को में डरा धमकाकर , कर्मचारियों के बिजली कनेक्शन काटकर घरों पर मीटर लगाए जाने की कार्यवाही से टकराव की स्थिति पैदा हो रही है, जिसका बिजली कार्मिक लोकतांत्रिक तरीके से अपने परिवार के साथ प्रतिकार करने के लिए तैयार हैं।
|