हिंदुत्व एकता और बंधुत्व का देता है संदेश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कल्याणपुर आवास विकास तीन में हिंदू सम्मेलन आयोजित हुआ। हिंदू समाज के लोग एक मंच पर जुटे और सामाजिक एकता तथा धर्म संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया। सम्मेलन में वक्ताओं ने जातिगत भेद मिटाकर संगठित रहने और विपत्ति में एक दूसरे का साथ देने का आह्वान किया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अमरनाथ एवं पनकी मंदिर महंत श्री कृष्ण दास रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश कुमार अग्निहोत्री ने किया, जिसमें जनप्रतिनिधि समेत करीब एक हजार से अधिक लोग पहुंचे। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अमरनाथ ने कहा कि भारत सनातनी परंपरा की भूमि है और इस सांस्कृतिक पहचान की रक्षा समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम का संयोजन अनूप बाजपेई ने कहा कि समाज को एक करने का यही समय है। विपत्ति आने पर एक दूसरे का साथ ही सबसे बडी शक्ति बनता है। उन्होंने जातिवाद से ऊपर उठकर हिन्दू समाज को संगठित होने और धर्म परंपराओं की रक्षा के लिए एक स्वर में खडे़ रहने का संदेश दिया। प्रमुख रूप से प्रदीप बाजपेई ने भागवत आचार्य महेंद्र प्रमोद दास का आशीर्वचन प्राप्त हुआ। इस दौरान मृत्युंजय सिंह रघुवंशी, आशुतोष शुक्ला, पार्षद रामनारायण गौतम, नवनीत त्रिपाठी, वरुण त्रिपाठी, दीपक मिश्रा, रितेश सिंह, अमित शर्मा, गौरव मिश्रा, मातृशक्ति वेदमाती शुक्ला, अनीता चतुर्वेदी, अंजलि तिवारी आदि मौजूद रहे।
|