ज्योति बाबा नशा मुक्ति युवा भारत के लिए युवा भारत शिरोमणि सम्मान से सम्मानित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। नशा मुक्त भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण और निर्णायक है क्योंकि युवा शक्ति ही देश का भविष्य है नशा न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नष्ट करता है नशा बच्चों के वर्तमान को बर्बाद करने के साथ भविष्य को दूषित कर रहा है,नशा देश को विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में सबसे बड़ी बाधा बन चुका है, इसीलिए युवाओं को इस महामारी से निपटने के लिए अपने को हर स्तर पर तैयार करना ही होगा उपरोक्त बात मेरा युवा भारत द्वारा अंतर जिला युवा विनिमय कार्यक्रम के अंतर्गत सहारनपुर से आए 15 से 29 वर्ष के बीच के युवाओं में नेतृत्व विकास एवं कौशल उन्नयन का अवसर प्रदान करने हेतु संगोष्ठी शीर्षक युवा शक्ति और नशा मुक्ति: सह अस्तित्व की समस्या विषय पर होटल ड्रीम पैलेस रामादेवी में आयोजित कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख एवं एशिया बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्डधारी योग गुरू ज्योति बाबा ने कही, उन्होंने आगे कहा कि युवा अपने क्षेत्र में नशा मुक्ति युवा क्लब बनाकर स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर नशा विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे सकते हैं,नशे के खिलाफ जन जागरूकता फैला सकते हैं,वे रोल मॉडल बनकर नशा करने वाले अपने दोस्तों या अन्य लोगों को इस लत से बाहर निकालने के लिए प्रेरित कर सकते हैं क्योंकि नशा मुक्त समाज ही महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण प्रदान कर सकता है जिसमें युवा सबसे आगे आ सकते हैं। ज्योति बाबा ने जोर देकर कहा कि युवा अपनी उर्जा रचनात्मक और नेतृत्व क्षमता का उपयोग करके भारत को नशे के दलदल से बाहर निकाल सकते हैं। इस अवसर पर संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कानपुर के सीएमओ डॉक्टर हरिदत्त नेमी ने कहा की नशा से युवाओं की मुक्ति बनेगी विकसित भारत की शक्ति, इसीलिए सरकार ने नशा मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवाओं और आम लोगों के बीच जागरूकता फैलाकर इस लड़ाई को एक जन आंदोलन में बदलने की आवश्यकता पर बल दिया है। इससे पूर्व माय भारत के जिला युवा अधिकारी अनुपम कुमार कैथवास ने योग गुरू ज्योति बाबा को अंगवस्त्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया।संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे सीएमओ कानपुर डॉक्टर हरिदत्त नमी को विशेष ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस विशेष मौके पर उनप्रतिभागियों को को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर किया था। युवाओं ने जोश में नशा मुक्त भारत के नारे लगाए तथा अंत में श्री श्री ज्योति बाबा ने सभी को नशा मुक्त भारत का संकल्प भी कराया।संगोष्ठी में प्रमुख सुशील वाजपेई एडवोकेट,डॉ धर्मेंद्र यादव,हिमांशु मिश्रा,अथर्व मिश्रा इत्यादि थे।
|