होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. कन्नौज - आतिशबाजी बनाते वक्त हुआ तेज धमाका धमाके से बिल्डिंग का ऊपरी हिस्सा हुआ जमींदोज। हादसे में आतिशबाजी बना रहे 2 लोग दबे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू। सदर कोतवाली क्षेत्र के जेरकिला मोहल्ले में स्थित मुन्ना आतिशबाज के घर मे हुआ धमाका।
  2.      
  3. प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए जैव विविधता का संरक्षण महत्वपूर्ण है – केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे
  4.      
  5. नई दिल्ली-100 स्मार्ट सिटी-नए शहरी भारत के असल इन्क्यूबेटर हैं : हरदीप एस.पुरी
  6.      
  7. डायल 112 के प्रभारी अजय अवस्थी को मिली सदर की कमान,जे. पी. सिंह एसओजी से हटाकर बनाये गये एसओ सौरिख,सौरिख के विक्रम सिंह को मिली ठठिया की कमान,इंदरगढ़ एसओ पी. इन बाजपेई गये पीजीआरयू,पीआरओ विजय सिंह बने विशुनगढ़ के प्रभारी,विशुनगढ़ प्रभारी किशन पाल को भेजा गया इंदरगढ़,छिबरामऊ कोतवाल संतोष कुशवाहा भेजे गए तिर्वा,तिर्वा कोतवाल महेश वीर सिंह बने डायल 112 के प्रभारी,अजय कुमार पाठक को एसपी ने बनाया छिबरामऊ कोतवाल,एसपी की तबादला एक्सप्रेस से जिले के पुलिस महकमे में मचा हड़कंप।
  8.      
  9. कन्नौज-एसपी ने 9 इंस्पेक्टर और 3 सब इंस्पेक्टर का किया तबादला,सदर कोतवाल राजकुमार सिंह बने एसपी के पीआरओ,चुनाव में भाजपा नेताओं को रोकना सदर कोतवाल को पड़ा भारी,एसओ ठठिया कमल भाटी को भी हटाकर बनाया गया एसओजी प्रभारी।
  10.      
 
 
आप यहां है - होम  »  कानपुर आस-पास  »  सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 59 शिकायतों में 6 निस्तारित, एसडीएम ने सुनी लोगों की समस्या
 
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 59 शिकायतों में 6 निस्तारित, एसडीएम ने सुनी लोगों की समस्या
Updated: 5/22/2022 12:00:00 AM By Reporter- rajesh kashyap kanpur

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 59 शिकायतों में 6 निस्तारित, एसडीएम ने सुनी लोगों की समस्या।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस घाटमपुर। तहसील परिसर स्थित सभागार कक्ष में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान यहा पर अधिकारियों ने लोगों को समस्या को सुना और उसे संबंधित विभागों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया है। यहां समाधान दिवस में कुल-59 शिकायत आई जिनमें 6 शिकायतों को त्वारित निस्तारित किया गया है। अन्य शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया है।
शनिवार को घाटमपुर तहसील परिसर स्थित सभागार कक्ष में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां आए लोगों की शिकायत घाटमपुर एसडीएम आयुष चौधरीं ने ने सुनी जिन्हे त्वरित निस्तारण के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। यहां पहुंचे सतरौली गांव निवासी शिवबदन सिंह ने शिकायत पत्र देकर बताया कि ग्राम प्रधान उनके घर के बहार कूड़ाघर का निर्माण कार्य करवा रहे है,जो ट्रांसफार्मर के बिल्कुल बगल में स्थित है। शिकायत के बावजूद भी ग्राम प्रधान के द्वारा जबरियन निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। यहां पहुंचे चौबेपुर गांव निवासी चंद्रभान सिंह, शिवपाल सिंह, संजय पाल, शीलू कुमार ने शिकायत पत्र देकर बताया कि पंचायत भवन के बगल में बने गांधी चबूतरे पर गांव निवासी सुरेश अवस्थी पूर्व प्रधान के द्वारा जबरियन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। शिकायत होने के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने काम रुकवाने की मांग की है। यहां पर राजस्व की 28 पुलिस विभाग की 15 , विकास की 8, नगरपालिका की 3, बिजलीं विभाग की 2, जलनिगम की 1, चकबंदी की 1, व अन्य की 1 शिकायत आई है। मामले में घाटमपुर एसडीएम आयुष चौधरीं का कहना है, कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतें संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण के लिए भेज दी गई है। जल्द समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।


Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
सेवानिवृत उपनिरीक्षक को एएसपी ने किया सम्मानित
रोजगार मेले में 49 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार
जिला जेल अनौगी का निरीक्षण कर डीएम व एसपी ने परखी सुरक्षा
कन्नौज के पूर्व पालिका अध्यक्ष के पुत्र ने कांग्रेस नेता के पुत्र को 22 घंटे बनाया बंधक
स्वनिधि महोत्सव के कार्यक्रम स्थल में बदलाव
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :