मदर्स डे के खास मौके पर एक विशेष अभियान शुरू
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | उत्तर भारत का सबसे बड़ा एनएबीएच मान्यता प्राप्त हेल्थकेयर ग्रुप उजाला सिग्नस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने मदर्स डे के खास मौके पर एक विशेष अभियान शुरू करने की घोषणा की है। यह अभियान सभी मांओं और मां बनने वाली महिलाओं के सम्मान में समर्पित है। यह अभियान शनिवार, 10 मई को (मदर्स डे से एक दिन पहले) आयोजित किया जायेगा और यह उजाला सिग्नस के 5 राज्यों में मौजूद 15 से ज़्यादा प्रमुख अस्पतालों में एक साथ चलेगा। इस दिन महिलाओं को कई मुफ्त और छूट वाली स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी, ताकि हर मां को खास महसूस कराया जा सके और उनकी सेहत का अच्छे से ध्यान रखा जा सके।इस पहल पर बात करते हुए उजाला सिग्नस हेल्थकेयर सर्विसेज के चेयरमैन, डायरेक्टर और को-फाउंडर प्रबल घोषाल ने कहा भारतीय परिवारों में मां एक सबसे अहम और मजबूत किरदार होती हैं। उजाला सिग्नस में हम इस बात को समझते हैं और मदर्स डे को एक ऐसा मौका मानते हैं जब हम मांओं की सेवा कर सकें, उन्हें सशक्त बना सकें और यह संदेश दे सकें कि परिवार की सेहत की शुरुआत मां की अपनी सेहत से होती है। अगर मां पहले खुद का ख्याल रखेगी, तभी परिवार भी स्वस्थ रह सकेगा। सभी तक पहुंचने वाली स्वास्थ्य सेवाएं तभी असरदार होंगी, जब हर घर की मां पहले खुद को प्राथमिकता देगी।इस अभियान के तहत, जो भी मांएं या गर्भवती महिलाएं 10 मई को उजाला सिग्नस के किसी भी अस्पताल में आएंगी, उन्हें गायनेकोलॉजिस्ट से फ्री कंसल्टेशन, अल्ट्रासाउंड पर 50प्रतिशत की छूट, और डॉक्टर द्वारा बताई गई अन्य जांचों पर भी 50प्रतिशत की छूट मिलेगी। इस पहल का मकसद है कि महिलाएं अपनी सेहत को प्राथमिकता दें और इलाज के दौरान एक प्यारभरा और आरामदायक अनुभव महसूस करें।
|