कानपुर का मान बढाने वाले खिलाड़ियों का भव्य स्वागत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। नेपाल के पोखरा जिले में 4 से 6 मई तक आयोजित साउथ एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नगर के दो सीनियर्स खिलाड़ी जिसमें आयुध निर्माणी में कार्यरत विनय अवस्थी ने 55+ आयु वर्ग में शॉट पुट स्पर्धा में 10.69 मी0 दूर गोला फेंक कर स्वर्ण पदक तथा लेखा विभाग सीओडी में कार्यरत शिव प्रताप सिंह ने 50+ आयु वर्ग में डिस्कस थ्रो 38.92 मी0 तथा शॉट पुट में 12.93 मी0 फेंक कर गोल्ड मेडल हासिल किया, उनकी इस सराहनीय उपलब्धि पर आयुध निर्माणी कानपुर तथा स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री के क्रीडा ग्राउंड पर बैंड बाजे के साथ फूल माला पहनाकर एवं मोमेंटो देकर भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से अमर सिंह, अर्जुन तिवारी, पंकज यादव, विजय तिवारी, मनोज यादव, विनोद यादव, धर्मेंद्र सिंह, रमन यादव, राजेश सोनी, कुलदीप सिंह, श्याम जी पांडेय, दिनेश वर्मा शैलेंद्र पांडेय, छुन्ना कश्यप, साबिर अली, संतोष आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
|